OnePlus Smart Watch: वनप्लस नोर्ड वॉच भारत में लांच कंपनी ने अपने सस्ते स्मार्टवॉच OnePlus Nord को भारत में लांच कर दिया है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के फीचर दिए गए हैं। ये स्मार्टवॉच AMOLED ke बेहतर स्क्रीन की सुविधा के साथ आती है। इसकी कीमत 5000 रुपये से कम रखी गई है। जानिए इसकी डिटेल्स.
OnePlus Nord Watch को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस की सुविधा दी गई है। OnePlus Nord Watch में 105 तरह के स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई हेल्थ से संबंधित फीचर्स भी दिए गए हैं।
OnePlus Nord Watch की कीमत इंडिया में 4,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टवॉच का कलर डीप ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में है। इस स्मार्टवॉच को OnePlus स्टोर्स, OnePlus Experience स्टोर्स और ऑथोराइज्ड वनप्लस पार्टनर स्टोर्स से परचेज किया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, OnePlus Nord Watch को ई-कॉमर्स साइट amazon पार्ट Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से परचेज करने पर कंपनी 500 रुपये का एडिशनल छूट देगी।
दोनो हाथ नही हैं पर भीख नही मांगते इतना भारी झोला कंधे पे टांग कर ये बेचते हैं
‘5G अपग्रेड’ के इस मैसेज से Bank अकाउंट्स हो रहे हैं खाली, पुलिस ने दी वार्निंग, आप न करें ऐसी गलती
ICICI बैंक कार्ड धारक को 500 रुपये का अतिरिक्त छुट दिया जा रहा है। इस छूट का फायदा वनप्लस स्टोर, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस शॉप से लिया जा सकता है।
वन प्लस Nord watch में 1.78-इंच की HD AMOLED टच स्क्रीन की डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच के दाएं तरफ पावर बटन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में SF32LB555V4O6 चिपसेट दिया गया है और यह RTOS पर कार्य करती है।
इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट GPS का सपोर्ट का फीचर दिया गया है। ये स्मार्टवॉच हार्ट पल्स रेट और स्ट्रेस मॉनिटर की हेल्थ मेजर की सुविधा के साथ आती है। इसमें SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है। इसमें 105 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 का फीचर दिया गया है।
इसमें 230 एम एच की बैटरी दी गई है जो मैग्नेटिक चार्जिंग केबल फीचर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी बैकअप 10 दिन तक का है।
This website uses cookies.