Technical News

दुनिया के इन देशों में सबसे तेज स्पीड में चलता है इंटरनेट, भारत है इसमें बहुत पीछे, जानिए रैंक

Ookla Speed Test

Ookla Speed Test: इंटरनेट स्पीड टेस्ट के मामले में इंडिया दूसरे देशों से बहुत पीछे है। जहां सस्ते इंटरनेट के मामले में इंडिया टॉप 5 देशों की लिस्ट में शामिल है। वहीं डेटा स्पीड के मामले में इंडिया बहुत पीछे है। जुलाई के अपेक्षा अगस्त में देश औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की रैंकिंग लिस्ट में नीचे आ गया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Ookla Speed Test की नई रिपोर्ट आ गई है

इंडिया में इंटरनेट काफी सस्ता है लेकिन यह इंटरनेट हमें जिस स्पीड में मिलता है यह दूसरे देशों की अपेक्षा काफी धीमा है।वैसे भारत सस्ते इंटरनेट के मामले में आगे हैं लेकिन इंटरनेट की स्पीड के मामले में दूसरे देशों से काफी पीछे है। Ookla ने पूरी दुनिया की नेटवर्क इंटेलिजेंस तथा कनेक्टिविटी के रिपोर्ट को जारी कर दिया है। और डाटा स्पीड के मामले में भारत का दूर-दूर तक कहीं नाम नहीं है।

Ookla Speed Test

Ookla ने अगस्त के महीने में डेटा स्पीड रैकिंग जारी की है। इसके अनुसार, मोबाइल डेटा स्पीड की ग्लोबल रैकिंग में इंडिया 117वें स्थान पर है। जुलाई महीने में भी यह मोबाइल डेटा स्पीड के मामले में इसी स्थान पर था।

वहीं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के जांच के मामले में इंडिया जुलाई की अपेक्षा और नीचे आ गया है। जहां जुलाई महीने में इस सेगमेंट में भारत 71वें स्थान से 7 पायदान गिरकर अगस्त में भारत 78वें पर पहुंच गया है।

भारत में इंटरनेट स्पीड कितनी है?

Ookla Speed Test

देखिए जब मिल गए खुराफाती बच्चे, मेरा गांव Ep-11

Apple Watch भी SAFE नहीं? यूजर ने किया BATTERY फटने का दावा, कंपनी ने NEWS शेयर करने से किया था मना!

भारत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड इस दौरान कुछ बढ़ी है। जुलाई महीने में स्पीड 13.41 Mbps थी, जो की अगस्त में बढ़कर 13.52 Mbps तक पहुंच गई है। वहीं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की अगर बात करें तो अगस्त महीने में यह स्पीड 48.29 Mbps तक की है।

जुलाई महीने में speed 48.04 Mbps की थी। स्पीड टेस्ट Global Index डेटा के अनुसार, नॉर्वे इंटरनेट speed के मामले में सबसे ऊपर स्थान पर है। वहीं इस मामले में ब्राजील 14 स्टेप ऊपर आया है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड speed की बात करें तो सिंगापुर ग्लोबल रैकिंग में सबसे ऊपर स्थान पर है।

भारत सस्ते इंटरनेट के मामले में  टॉप-5 में

Ookla Speed Test

Ookla हर मंथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट speed का डेटा जारी करता है। इस सूची में इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत किस स्थान पर है। आप देख सकते हैं। दुनियाभर में सस्ते डेटा के मामले में भारत टॉप 5 में शामिल है। हाल में हाई रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में ऐवरेज 11.99 रुपये प्रति GB के रेट पर डेटा उपलब्ध है।

233 देशों की इस सूची में भारत 5वें स्थान पर है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा इजरायल में उपलब्ध है, जहां 1GB डेटा के लिए कंज्यूमर्स को मात्र 0.04 डॉलर (लगभग 3.20 रुपये) देना होता है। वहीं इस मामले में दूसरा देश इटली है, जहां 1GB डेटा की कीमत केवल 0.12 डॉलर है।

Recent Posts