Technical News

Xiaomi Future Phones ने दिखाया DSLR रिप्लेसमेंट क्या बन पाएगा ? कॉन्सेप्ट किया गया रिवील

Xiaomi Future Phones

Xiaomi 12S Ultra Concept Edition: आने वाले भविष्य में स्मार्टफोन कैसे होंगे? यह सवाल लोगो के मन में कई बार आता होगा. फोन से स्मार्टफोन तक बन चुके यह डिवाइस आगे क्या रूप लेंगे कोई नहीं जानता. इन पर लगातार काम भी हो रहा है और कई कॉन्सेप्ट फोन तैयार भी किए जा रहे हैं. इस तरह का ही एक फोन Xiaomi ने टीज भी किया है. तो फिर चलिए जानते हैं इसमें फ्यूचर फोन वाली कौन सी बात है.

Xiaomi 12S Ultra में प्रोफेशनल कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा

Xiaomi Future Phones

स्मार्टफोन की दुनिया में Xiaomi कई ऐसे प्रयोग करता है, जो कि फ्यूचर में देखने को मिल सकते हैं. खास तौर से कैमरा के मामले में. बात चाहे 108MP वाला कैमरा लेंस लगाने की हो या फिर 200MP का लेंस. Xiaomi उन बेहद चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है, जो कि सबसे पहले नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करते हैं.

ऐसा ही एक नया कॉन्सेप्ट Xiaomi ने टीज भी किया है, जिसकी कल्पना तो काफी लंबे वक्त से हो रही है, मगर ऐसा फोन अभी तक मार्केट में नहीं आया है. स्मार्टफोन्स के आने के बाद हमेशा से यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि कैमरों का दौर चला जाएगा.

Xiaomi Future Phones

काफी कुछ हद तक ऐसा हुआ भी यानी स्मार्टफोन्स के आने के बाद कैमरों का इस्तेमाल काफी कम हुआ. डिजिटल कैमरे की जगह पर फोन से ही फोटोग्राफी का दौर भी आ गया, मगर किसी भी ब्रांड के फोन ने कैमरों का बाजार खत्म नहीं किया. अभी भी प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लोगों को कैमरे की आवश्यकता होती है.

Xiaomi 12S Ultra का कांसेप्ट आया सामने

Xiaomi Future Phones

अभी हम बात करते हैं Xiaomi के कॉन्सेप्ट की. कंपनी ने Xiaomi 12S Ultra Concept Edition का भी टीजर ड्रॉप किया है. इसमें बेहद यूनिक रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें यूजर्स अटैचेबल Leica Lens का उपयोग बेहतर फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं.

इसका नया टीजर वीडियो और ईमेज पोस्टर चीनी कंपनी ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट से शेयर किया है. टीजर से साफ है कि यह स्मार्टफोन एक बेहद हाई-एंड डिवाइस होगा, जिसमें एकदम नेक्स्ट लेवल के फोटोग्राफी फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Redmi Note 12 सीरीज ने किया कमाल, 1st सेल में बिकी 3.5 लाख यूनिट्स, फुल चार्ज होता है 9 मिनट में

हाइवे पर क्यूं पड़ी है इतनी मछलियां, मेरा गांव Ep-15

Xiaomi Future Phones

1-inch का लेंस इसमें लगा होगा

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मौजूदा टीजर के अनुसार नए स्मार्टफोन में 1-inch के प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा भी होगा. बाद में इस सेंसर को Leica M सीरीज लेंस से भी जोड़ा जा सकता है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, Xiaomi पहला ब्रांड होगा, जिसके फोन में फुल Leica कैमरा लेंस इंस्टॉल किया जाएगा. Xiaomi की अगर मानें तो Xiaomi 12S Ultra Concept Edition में फ्लैगशिप और प्रोफेशनल लेवल दोनों ही प्रकार की कैमरा परफॉर्मेंस भी मिलेगी.

Xiaomi Future Phones

फोन की पूरी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है. अगर Xiaomi इस फोन को दावे के मुताबिक बना लेती है, तो कैमरा कंपनी के लिए आने वाला वक्त काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. वैसे एक जरूरी सवाल यह भी है कि क्या इस तरह का स्मार्टफोन आप खरीदना चाहेंगे?

Recent Posts