Technical News

Find My Device: तुरंत मिलेगा चोरी हुआ Android Phone, स्विच ऑफ के बाद भी मिलेगी लाइव लोकेशन, क्या है तरीका?

Find My Device

Find My Device Android Phone को चोरी होने के बाद भी बहुत आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए बस आप गूगल के ही एक बेहतरीन फीचर फाइंड माय फोन की मदद ले सकते हैं. मगर यहां पर हम आपको एक थर्ड पार्टी ऐप के बारे में बता रहे हैं. इसकी मदद से फोन को स्विच ऑफ के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है.

Android Phone को ट्रैक करना होगा बेहद ही आसान

स्मार्टफोन्स का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है. बिना स्मार्टफोन के हमारे कई सारे जरूरी काम भी रुक जाते हैं. बड़ी दिक्कत तो तब आती है जब स्मार्टफोन कहीं खो जाता है. मगर अब आप चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. फोन स्विच ऑफ होने के बाद इसको ट्रैक करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है.

Find My Device

मगर आप अपने फोन के स्विच ऑफ के बाद भी ट्रैक कर सकते है. आपको इसके लिए एक एंड्रॉयड ऐप की मदद लेनी होगी. हम आज इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. मगर ख़बर में आगे बढ़ने से पहले बता दें कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले तो पुलिस में शिकायत दर्ज जरूर करवाएं.

आप पुलिस को भी अपना फोन ट्रैक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. कई केस में पुलिस फोन को ट्रैक कर इसे सही मालिक को सौंप देती है. हालांकि, आप पहले से ही कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स अपना कर आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई ऐप्स आसानी से मिल जाएंगे.

Find My Device

क्या है Juice Jacking? क्यों है इतना खतरनाक? और कैसे बचें इससे, जारी की गई एडवाइजरी, कितना बड़ा फ्रॉड?

आजमगढ़ एयरपोर्ट के लिए भूमि छीन रही सरकार- महिलों ने खरी खोटी सुनाया निरहुआ को

गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है ऐप

हम यहां पर Track it EVEN if it is off ऐप की बात कर रहे हैं. इसको एंड्रॉयड फोन के यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी रेटिंग भी काफी ज्यादा अच्छी है. Hammer Security ने इसको डेवलप किया है. इसका सेटअप प्रोसेस भी बहुत आसान है.

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसको ओपन करके कुछ जरूरी परमिशन दे दें. इसमें एक जबरदस्त फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का भी है. इससे फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी वो एक्चुअल में ऑफ नहीं होगा जबकि चोर को लगेगा फोन ऑफ यानी बंद हो गया है.

Find My Device Find My Device

लोकेशन का पता चल जायेगा

ये आपके डिवाइस की सभी जरूरी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, जिसके हाथ में फोन है उसकी सेल्फी और दूसरी कुछ डिटेल्स आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर सेंड करता रहेगा. इसके साथ ही यह ऐप फोन की लाइव लोकेशन भी सेंड करता रहता है.

इससे इसे ट्रैक करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही काम का ऐप है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर काफी बढ़िया रेटिंग भी दी गई हैं. फोन चोरी होने की स्थिति में यह आपके बहुत ज्यादा काम आएगा. ऐसे में अगर आप चाहें तो इसको ट्राई कर सकते हैं.

Recent Posts