Technical News

दुनिया का पहला Android Phone ये हो सकता था, Apple ने iPhone को लॉन्च कर खराब कर दिया था पूरा गेम

Android Phone

Android Phone इस समय काफी ज्यादा पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. Apple iPhone को भी काफी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. Apple ही पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने का श्रेय भी लेता है. मगर यह काफी अलग हो सकता था. Android के को-फाउंडर Rich Miner ने इसको लेकर के एक दावा किया है.

शेयर किया गया है Android Phone के रेंडर्स को

दुनिया का पहला Android मोबाइल HTC Dream था. हालांकि, सबकुछ अगर ठीक रहता तो काफी अलग स्थिति होती. दुनिया का पहला स्मार्टफोन HTC Sooner होता. अब Android के को-फाउंडर Rich Miner ने इसके बारे में जानकारी दी है.

Android Phone

उन्होंने इसके रेंडर्स को भी ट्विटर पर शेयर किया है. आपको बता दें कि मार्च साल 2009 में HTC Dream या T-Mobile G1 या Google G1 पहला एंड्रॉयड फोन कई देशों में अवेलेबल हुआ था. इसको iPhone आने के लगभग 6 महीन के बाद पेश किया गया था.

प्रोटोटाइप पहले से तैयार था

एंड्रॉयड क्रिएटर में शामिल रहे Rich Miner ने बतलाया है कि Google का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से बदल गया है. सबूत के तौर पर उन्होंने पहले एंड्रॉयड फोन के इमेज को भी दिखाया है. उन्होंने यह दावा किया है कि इस ओरिजिनल स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप iPhone 2G के रिलीज होने से 5 महीने पहले से ही तैयार था.

झील में हुई चुनावी चर्चा | Gujrat Election

Samsung का बेहद खास प्रोग्राम, इन विनर्स को मिला 1 करोड़ रुपये का इनाम जीतने पर

Android Phone

Google सबसे पहले लॉन्च करके दुनिया में टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन के मामले में ऐपल को काफी पीछे छोड़ सकता था. Dream और Sooner स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड का R&D डिपार्टमेंट डेवलप कर रहा था. मगर बाद में Sooner को डेवलपमेंट टीम ने कैंसिल कर दिया.

14 साल बाद भी HTC Sooner का चार्म नहीं हुआ कम

इसके रेंडर से पता चल रहा है कि 14 साल बाद भी HTC Sooner का चार्म ज्यादा कम नहीं हुआ है. हालांकि, कंट्रोल पैनल अभी के हिसाब से काफी ज्यादा पुराने लग सकते हैं मगर इस समय के हिसाब से यह काफी अलग होता. इसका कीबोर्ड और नियॉन ग्रीन बॉर्डर फोन को काफी ज्यादा बढ़िया लुक दे रहा है.

Rich Miner ने बताया कि iPhone के लॉन्च होने के बाद मेंबर्स को अपना डिसीजन चेंज करना पड़ा. कंपनी ने फिर HTC Sooner की जगह Dream पर काम किया और फिर उसको बाद में लॉन्च किया गया. यानी अगर HTC Sooner आईफोन से पहले लॉन्च हो जाता है तो फिर यह पहला स्मार्टफोन हो सकता था.

Recent Posts