Technical News

Netflix का बड़ा झटका! पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा अब महंगा, देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

Netflix: क्या आप भी अपने Netflix का पासवर्ड शेयर करते हैं? अगर हां, तो फिर कंपनी जल्द इसको मुश्किल बनाने वाली है. इसकी घोषणा अब कंपनी ने कर भी दी है. यूजर को अकाउंट शेयर करने के लिए अब पैसे खर्च करने होंगे. इसका असर यूजर्स पर अगले साल यानी साल 2023 से पड़ेगा. साथ में कंपनी प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर को भी पेश करेगी.

Netflix का पासवर्ड शेयर करना होने वाला है महंगा

Netflix, पासवर्ड शेयर करने को काफी दिन से मुश्किल बनाने की कोशिश भी कर रही थी. अब Netflix ने इसके लिए एक तरीका निकाल भी लिया है. यानी अब Netflix पासवर्ड शेयर करने वाले से कुछ पैसे चार्ज करेगा. कंपनी ने यह बताया है कि अगले साल से पासवर्ड शेयर करने वाले अकाउंट से पैसे भी लिए जाएंगे.

यानी अब Netflix का पासवर्ड शेयर करना बहुत महंगा पड़ने वाला है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अभी तक पब्लिक में अनाउंस नहीं किया है. कंपनी ने रेवन्यू रिजल्ट की घोषणा करते वक्त बताया कि अगले साल से पासवर्ड शेयर करने वालों से एक्स्ट्रा मेंबर का चार्ज भी लिया जाएगा.

2023 तक आ सकता है फीचर

Netflix ने तिमाही कमाई रिपोर्ट के दौरान बताया है कि आखिरकार हम शेयरिंग वाले अकाउंट को भी मॉनिटाइज कर पाएंगे. इसको करीब साल 2023 में ही जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. कंपनी ने आगे बताया कि कंज्यूमर के फीडबैक के आधार पर ही हम अकाउंट शेयर करने वालों के लिए Netflix प्रोफाइल को खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा भी देंगे.

गर्लफ्रेंड के साथ UPSC की तैयारी करते थे गर्लफ्रेंड का UPSC क्लियर हु़आ तो नंबर ब्लॉक कर दी

65 inch तक की साइज में आए Xiaomi के नए 4K TV, डॉल्बी ऑडियो से घर बन जायेगा सिनेमा हॉल

इससे वो अपने डिवाइस को बहुत ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इस वजह से वो एक्स्ट्रा मेंबर (फ्रेंड या फैमली) के लिए सब-अकाउंट भी बहुत आसानी से क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें पे करना पड़ेगा. कंपनी ने आगे बताया कि ऐसे देश जहां पर ऐड-सपोर्ट वाले सस्ते प्लान्स पेश किए गए वहां प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर ऑप्शन भी काफी ज्यादा पॉपुलर होगा.

कैसे करेगा काम

इसको आसान भाषा में इस तरह समझें अगर आप अपने किसी दो दोस्त के साथ Netflix अकाउंट शेयर करना चाहते हैं तो फिर दोनों दोस्तों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. अगर वो पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो फिर वो अपने प्रोफाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं.

इससे उनके टीवी शोज और मूवीज के डेटा बिल्कुल डिलीट नहीं होंगे. प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर और एक्स्ट्रा मेंबर के लिए चार्ज देने से कंपनी पासवर्ड शेयरिंग के इशू से बच जाएगी. इससे कंपनी के रेवन्यू पर भी काफी असर पड़ेगा.

Recent Posts