Elon Musk; Twitter एडिट बटन को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था. इस फीचर को अब कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी जारी कर रही है. हालांकि, इस फीचर को सिर्फ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इसकी जानकारी PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दे दी है.
पॉपुलर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter अब Elon Musk का हो चुका है. Elon Musk ने इस प्लेटफॉर्म को ही खरीद लिया है. अब आने वाले समय में इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें कंपनी ने एडिट बटन को को कुछ समय पहले ऐड किया था. अब लग रहा है कि Twitter का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी जल्द जारी किया जा रहा है.
इस Twitter के एडिट बटन को लेकर के PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके भी बताया है. विजय शेखर के मुताबिक उनको एडिट बटन का ऑप्शन मिल रहा है. इसको लेकर के उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिसको बाद में एडिट भी किया गया. एडिटेड ट्वीट में यह लिखा गया है कि यह एक एडिटेड ट्वीट है. इसके नीचे ही कंपनी ने जानकारी भी दी है कि आखिरी बार इसको 28 अक्टूबर को रात 10.53 बजे एडिट किया गया था.
इस ट्वीट के नीचे उन्होंने एक स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर इस फीचर के बारे में बताया है. यानी ट्वीट करने के बाद भी उसको अब एडिट करने का ऑप्शन मिल रहा है. यह लगभग फेसबुक के एडिट पोस्ट जैसा ही है. अभी फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है.
60 अंडे, 4 किलो मुर्गी, 25 रोटी, 3 किलो चावल इतना खाते हैं ये, ताकत देख दंग रह जायेंगे आप
Apple iPhone और iPad में मिली यह खामियां, पूरे रिस्क पर यूज कर रहे हैं डिवाइस, तुरंत ही करें अपडेट
एक रिपोर्ट की माने तो इस फीचर को Twitter आईफोन(iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया गया है. मगर यह फिलहाल टेस्टिंग फीचर में हो सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के साथ इस फीचर की शुरुआत की थी.
अब इस फीचर को भारत में भी सेलेक्टेड यूजर्स के लिए अवेलेबल करवा दिया गया है. इसमें एक अच्छी बात यह है कि ट्वीट एडिट को लेकर के जो जानकारी दी जाती है उस पर क्लिक करके पुराने ट्वीट को भी देखा जा सकता है. अब भारत में यह फीचर मिलने लगा है. एलॉन मस्क के ट्विटर का कमान संभालते ही भारतीय यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
इस फीचर को लेकर के कहा जा रहा है कि यह फ्री नहीं है. यानी इसके लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसकी कीमत अमेरिका में करीब 4.99 डॉलर यानी लगभग 400 रुपये प्रति महीने है. भारत में इसके सब्सक्रिप्शन के लिए आपको करीब 250 रुपये तक प्रति महीने खर्च करने पड़ सकते हैं.
This website uses cookies.