Technical News

भारत में लॉन्च हुए बहुत सस्ते TWS Earbuds, कम कीमत में दिए गए काफी बेहतरीन फीचर्स

TWS Earbuds: SWOTT AirLIT 004 TWS ईयरबड्स को अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन सस्ते ईयरबड्स की कीमत मात्र 1200 रुपये से भी कम की रखी गई है. इस ईयरबड्स को Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीदा भी जा सकता है. कंपनी का यह दावा है कि जिम जाने वालों के लिए ये ईयरबड्स काफी ज्यादा काम आएंगे.

SWOTT के काफी सस्ते ईयरबड्स लॉन्च

भारतीय स्मार्ट-वियरेबल्स ब्रांड SWOTT ने अपने बेहद नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है. इन ईयरबड्स का नाम AirLIT 004 TWS रखा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भी बहुत ही कम रखी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

TWS Earbuds

कंपनी का दावा है कि इन ईयरबड्स से बेहद सुपीरियर साउंड, फिट और काफी अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि जिम जाने वालों के लिए यह ईयरबड्स बहुत ज्यादा काम आएंगे. इस डिवाइस में बिल्ट-इन मैग्नेटिक चार्जर भी दिया गया है. इससे सेपरेट चार्जर साथ लेने की आवश्यकता नहीं होगी. कंपनी ने बताया है कि इन ईयरबड्स को चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है.

SWOTT AirLIT 004 TWS फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

TWS Earbuds

ठेले पर पेटीज बेचते हैं, कट गया 2 लाख का चालान

Nokia का सबसे सस्ता और बेहतरीन 5G फ़ोन तहलका मचा रहा, जानें कीमत

SWOTT AirLIT 004 TWS ईयरबड्स में कंपनी ने 10mm ऑडियो ड्राइवर्स का यूज किया गया है. जैसा की आपको ऊपर बताया गया है इसमें कनेक्टिविटी के लिए Blutooth 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है. स्वेट रेसिस्टेंट के लिए यह बेहतरीन ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं.
इस ईयरबड में आपको 40mAh जबकि चार्जिंग केस में 400mAh तक की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें इनबिल्ट मैग्नेटिक चार्जर भी दिया गया है.

SWOTT AirLIT 004 TWS की कीमत और उपलब्धता

TWS Earbuds

SWOTT AirLIT 004 TWS ईयरबड्स को बहुत ही सस्ते यानी सिर्फ 1,099 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भी बेचा जा रहा है. इसके अलावा भी अगर आप चाहे तो इस रेंज में दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के साथ भी जा सकते हैं.

फोन में 3.5mm ऑडियो जैक हट जाने के बाद से ही TWS ईयरबड्स का चलन काफी बढ़ा है. ऐसे में बहुत ही कम कीमत पर भी अब यह ईयरबड्स मिलने लगे हैं.

Recent Posts