Categories: Technical News

Best 5G Smartphone खरीदना चाहते हैं? ये तीन चीजें चेक करना कभी ना भूलें

Best 5G Smartphones

Best 5G Smartphones: भारत में 5G सेवाएं आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है और टेलिकॉम कंपनियां रोलआउट के लिए भी तैयार हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा और कुछ बातों का खास ध्यान रखना ऐसे में बेहद जरूरी है।

भारत में 5G सेवाओं का शुरुवात हो गई है और कई शहरों में यूजर्स को 5G सिग्नल मिलने भी लगे हैं। अगले कुछ महीनों में देशभर में 5G रोलआउट की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी, मगर इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को उनका 4G फोन 5G पर अपग्रेड भी करना होगा। बिना 5G स्मार्टफोन के 5G सेवाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से 5G प्लान्स की जानकारी बहुत जल्द शेयर की जाएगी लेकिन उससे पहले आपको एक नया फोन खरीदना होगा। अगर आप 5G कंपैटिबल वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। 5G फोन चुनते वक्त कुछ की-फैक्टर्स है जिनका ध्यान रखा जाए तो आपको बेस्ट 5G का परफॉर्मेंस अपने डिवाइस में मिलेगी।

Best 5G Smartphones

5G चिपसेट

स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए 5G का चिपसेट का होना आवश्यक है। ऐसे 5G चिपसेट में 5G रिसेप्शन के लिए बिल्ट-इन मॉड्यूल भी दिया जाता है। नए 5G इनेबल्ड चिपसेट्स अब मिडरेंज फोन्स और फ्लैगशिप सेगमेंट्स दोनों में आ रहे हैं। क्वालकॉम के Snapdragon 695 और इसके बाद, Snapdragon 765G और इसके बाद- के Snapdragon 865 और इसके बाद वाले सभी चिपसेट्स में आपको 5G सपोर्ट मिलता है।

वहीं अगर Mediatek पावर्ड फोन्स की बात करें लो-एंड फोन्स के डायमेंसिटी 700 से लेकर के हाई-एंड डायमेंसिटी 8100 और डायमेंसिटी 9000 तक के प्रोसेसर्स में 5G सपोर्ट मिलता है। पुराने G-सीरीज और Helio-सीरीज के चिपसेट 5G के टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं करते हैं।

दोनो हाथ नही हैं पर भीख नही मांगते इतना भारी झोला कंधे पे टांग कर ये बेचते हैं

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर बंपर छूट, 64 मेगा पिक्सल कैमरा और 5000mAh की BATTERY, जानिए ऑफर

5G बैंड्स

Best 5G Smartphones

फोन का चिपसेट तय करता है कि इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलेगी या फिर नहीं मगर सपोर्टेड बैंड्स ना होने की स्थिति में आपके 5G फोन्स भी नेक्स्ट-जेनरेशन कनेक्शन का पूरा फायदा नहीं देंगे। कई 5G स्मार्टफोन्स केवल एक या फिर दो 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हैं, इन्हें खरीदने में ज्यादा समझदारी नहीं है। ज्यादा 5G बैंड्स को सपोर्ट करने वाले डिवाइस खरीदना ही आपके लिए बेहतर होगा।

खरीदने से पहले जरूर चेक करें कि फोन किन किन 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। ये बैंड्स डिवाइस के प्रोडक्ट पेज पर या फिर वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशंस सेक्शन में भी आपको दिख जाएंगे। बढ़िया 5G कनेक्शन के लिए फोन में 8 से लेकर 12 के बीच 5G बैंड्स होने चाहिए, जिससे सभी Networks पर 5G सेवाएं मिलें।

सॉफ्टवेयर अपडेट्स

Best 5G Smartphones

Best 5G Smartphones, कई स्मार्टफोन्स 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट तो करते हैं मगर SA(स्टैंडअलोन) Networks के लिए उनके सॉफ्टवेयर में कुछ सीमाएं भी हो सकती हैं। ऐसे स्मार्टफोन्स में ब्रैंड्स की तरफ से अगले कुछ सप्ताह में OTA (ओवर द एयर) अपडेट्स देकर भी तय किया जाएगा कि यूजर्स को बिना किसी परेशानी के 5G सेवाएं आसानी से मिल सकें। फोन खरीदने से पहले यह तय करें कि उसे लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे या फिर नहीं।

मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट्स तय करेंगे कि आपको लंबे वक्त तक ना सिर्फ नए फीचर्स मिलते रहें बल्कि डिवाइस में मौजूद नेटवर्क कनेक्टिविटी में कोई बग्स (Bugs) या फिर खामियों को फिक्स कर दिया जाएगा।

Recent Posts