5G Speed in India
5G Speed in India: इस समय जियो और एयरटेल की 5G सेवा देश के कई शहरों में लाइव हो चुकी है। जिओ 5G देश के 4 शहरों में आ चुका है।और वही एयरटेल 5G सेवा लेकर 8 शहरों में पहुंच चुका है। इन दोनों कंपनियों का नेटवर्क की लेटेस्ट स्पीड ओकला ने टेस्ट तैयार करके रिपोर्ट शेयर की है। आइए देखते हैं किस नेटवर्क पर क्या स्पीड है।
भारत में 5G सर्विस आ चुका है। और कई शहरों में जिओ और एयरटेल के द्वारा 5G की सर्विस मिलने लगी है। इस 5जी इंटरनेट को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल थे की 4G के अपेक्षा 5G में कितनी स्पीड मिलेगी। ओकला ने भारत में 5G स्पीड का बिल्कुल लेटेस्ट डेटा जारी किया है। जिओ और एयरटेल दोनों की 5G सेवा दिल्ली में उपलब्ध है।
ओकला के रिपोर्ट के अनुसार जिओ की टॉप स्पीड 100एमबीपीएस के करीब पहुंची थी। इस रिपोर्ट में भारत के कुछ शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी,का डेटा शामिल है।
ठेले पर पेटीज बेचते हैं, कट गया 2 लाख का चालान
शाओमी और रियलमी से आगे निकली Samsung, फेस्टिवल सेल के दौरान बिक गए 30 लाख से अधिक फोन
ओकला के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एयरटेल 5जी की स्पीड 197.99 एमबीपीएस है। इसको हम 200 एमबीपीएस की स्पीड मान सकते हैं। वहीं कोलकाता में एयरटेल की स्पीड 433.83 एमबीपीएस रही है जबकि जिओ 5G की स्पीड 482.02 एमबीपीएस पाई गई है।
मुंबई में एयरटेल 5G की स्पीड 271 एमबीपीएस के लगभग मिली है जबकि जिओ 5G की स्पीड 515 एमबीपीएस की एक्सपीरियंस किया गया है। वाराणसी में इन दोनों कंपनियों के स्पीड का अंतर काफी कम है। यहां पर एयरटेल की इंटरनेट स्पीड लगभग516.17 एमबीपीएस है,और जब कि जिओ की स्पीड लगभग 485.23 एमबीपीएस पाई गई है।
ओकला के कंज्यूमर सर्वे के अनुसार 89% भारतीय स्मार्टफोन यूजर 5G नेटवर्क पर अपग्रेड करने की इच्छा रखते हैं। पिछले 2 वर्ष में बहुत से उपभोक्ता ने 5G स्मार्टफोन खरीदे हैं। इसमें 5G डिवाइस की ग्रोथ लिस्ट में जियो सबसे ऊपर है। वही हैदराबाद में तीनों ही ऑपरेटर के सबसे ज्यादा कैपेबल डिवाइस उपलब्ध है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा संख्या आईफोन उपभोक्ता की है। अगर हम सर्वे की मानें तो 51 प्रतिशत उपभोक्ता ने यह स्वीकार किया है कि उनके पास पहले से ही 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन हैं।
5G स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा संख्या सैमसंग की है जिसे 31% यूज़र ने खरीदा है। वही शाओमी के यूजर्स लगभग 23% है। आईफोन के यूजर सबसे ज्यादा है।
This website uses cookies.