Xiaomi Smart Band 7 Pro: Xiaomi ने एक नया बैंड लॉन्च कर दिया है, जो काफी आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपके लिए इन-बिल्ट GPS दिया गया है. यानी आपको इस बैंड के साथ हर जगह नेविगेशन के लिए फोन की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर दिया गया है. तो फिर चलिए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे सभी फीचर्स.
Xiaomi 12T की सीरीज के साथ ही इस ब्रांड ने कुछ AIoT प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किए हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स की लिस्ट में Xiaomi Smart Band 7 Pro भी शामिल है. कंपनी Xiaomi Smart Band 7 Pro को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च भी कर चुकी है और अब इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में भी हो रही है.
Xiaomi के स्मार्ट बैंड में आपको AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो कि ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने पहली बार यह फीचर अपने किसी भी बैंड में दिया है. साथ ही इसमें आपको बिल्ट-इन GPS भी मिलता है. क्या है इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Xiaomi के इस बैंड की कीमत करीब 99 यूरो यानी लगभग 8 हजार रुपये है. कंपनी ने इसे 2 कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च किया है. हालांकि इसमें आपको कई रंग के स्ट्रैप का विकल्प भी देखने को मिलेगा.
आप इसको ग्रे, ऑरेंज, ग्रीन और दूसरे कलर ऑप्शन के स्ट्रैप खरीद सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी बहुत ही जल्द इस बैंड को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं
Samsung Galaxy F13 Review: कम बजट में शानदार कैमरे और दमदार बैटरी वाला फोन
Xiaomi Smart Band 7 Pro में आपको 1.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. इसकी स्क्रीन 280 x 456 पिक्सल रेज्योलूशन और 326PPI डेंसिटी की है. साथ ही इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है, जिसकी सहायता से आप स्क्रीन को टच किए बिना ही टाइम देख सकते हैं. इसमें आपके लिए मेटल का फ्रेम दिया गया है.
Smart Band 7 Pro में आपके लिए इन-बिल्ट GPS दिया गया है. जिसकी मदद से आपको नेविगेशन के लिए हर वक्त फोन की आवश्यकता नहीं होगी. इस बैंड में आपको GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और Beidou का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा भी Xiaomi के बैंड में आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें 10 रनिंग ट्रेनिंग कोर्स भी शामिल हैं.
Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 Pro में क्विक रिलीज स्ट्रैप भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन Alexa, SpO2 सेंसर, 5ATM वाटर रेजिस्टेंस, हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग भी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस को सिंगल चार्ज में करीब 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
This website uses cookies.