Redmi

भारत में Xiaomi समेटने लगा कारोबार ? बंद कर दिया यह बिजनेस, प्ले स्टोर से हटाए Apps

Xiaomi ने अपनी तरफ से फाइनेंशियल सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस के बंद हो जाने से लाखों लोगों पर इसका असर पड़ सकता है. इस कंपनी ने अपने Mi Credit और Mi Pay ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और अपने स्टोर भी हटा दिया है. यानी की इनका उपयोग अब देश में नहीं किया जा सकता है.

Xiaomi ने अब देश में बंद कर दी फाइनेंशियल सर्विस

चाइनीज मोबाइल कंपनी Xiaomi ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस को अब भारत में बंद कर दिया है. कंपनी ने देश में अपने Mi फाइनेंशियल सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अब अपने कोर बिजनेस पर ज्यादा फोकस करेगी.

Xiaomi

Xiaomi के इस खास फैसले का असर लाखों लोगों पर पड़ सकता है. आपको बता दें कि यह कंपनी मोबाइल और दूसरे डिवाइस बेचने के अलावा भी Mi Credit और Mi Pay के द्वारा यूजर्स को फाइनेंशियल सर्विस भी उपलब्ध करवाती थी.

Mi Pay साल 2019 में आया था

Mi Pay सर्विस को इस कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था. इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने बाद में Mi Credit को भी पेश किया था. और इससे करोड़ों यूजर्स को जोड़ा गया था और उन्हें पेमेंट सुविधा के अलावा लोन्स भी दिए जाते थे. अब जाकर कंपनी ने अपनी इन सर्विसेज को भारत में बंद कर दिया है.

Xiaomi

भारत में Vivo V26 Pro की कीमत स्पेसिफिकेशंस फीचर्स, ऑनलाइन कैसे खरीदें ?

60 अंडे, 4 किलो मुर्गी, 25 रोटी, 3 किलो चावल इतना खाते हैं ये, ताकत देख दंग रह जायेंगे आप

शाओमी इंडिया के मुताबिक, यह कदम ने कंपनी अपने प्राइमरी बिजनेस की सर्विस पर और बेहतर ध्यान के लिए उठाया है. और इसको TechCrunch ने रिपोर्ट भी किया है. शाओमी इंडिया ने Mi Credit और Mi Pay ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और अपने स्टोर से भी हटा दिया है.

Mi Pay इनके यूजर्स को बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर करने की सुविधा देता था. मगर इसको अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन यानी NPCI ने भी अपनी लिस्ट से हटा दिया है. इन ऐप्स के द्वारा से कंपनी यूजर्स को पर्सनल लोन भी ऑफर करती थी.

Economic times की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

Xiaomi

Economictimes की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी के प्रवक्ता ने बताया है कि मार्च 2022 में ही Mi Financial Services को बंद भी कर दिया गया था. लॉन्च से लेकर के अब तक के दौरान कंपनी ने कई लाखों कस्टमर्स को इस सर्विस से जोड़ा था.

कंपनी ने आगे यह बताया है कि वो प्रोडक्ट्स और सर्विस के लिए और भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन लाती रहेगी. रिसर्च फर्म Canalys के मुताबिक इस साल की तिमाही में शाओमी के स्मार्टफोन का मार्केट पर काफी दबदबा है. इस कंपनी ने करीब 92 लाख यूनिट्स स्मार्टफोन बेचकर के पूरे मार्केट पर कब्जा कर रखा है.

Recent Posts