Xiaomi 120w Charger: शाओमी की Xiaomi 12T Series को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Xiaomi 12T Pro में कंपनी ने 200-Megapixels का कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 120W तक की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. चलिए जानते है इन फोन्स की बाकी डिटेल्स.
Xiaomi ने अपने काफी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के नाम Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro रखें है. Xiaomi 12T Series को Xiaomi 12 Pro के अगले वर्जन के तौर पर ही पेश किया गया है.
Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro को अभी फिलहाल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी ज्यादा कुछ साफ नहीं है. मगर माना जा रहा है कंपनी इन फोन्स को भारत में बहुत ही जल्द पेश कर सकती है.
इसकी कीमत की बात करें तो Xiaomi 12T की सीरीज की कीमत 599 यूरो यानी लगभग 48 हजार रुपये से शुरू होती है. और यह कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट में आपको 8GB RAM के साथ ही 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Xiaomi 12T Pro की कीमत 749 यूरो यानी लगभग 60,500 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही स्मार्टफोन्स ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं.
Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं
Realme C30 Smartphone: धांसू फीचर्स के साथ प्राइस ना के बराबर
Xiaomi 12T का डिजाइन Xiaomi 12T Pro के जैसा ही है. हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा बहुत अंतर है. Xiaomi 12T में आपको MediaTek Dimensity 8100-Ultra का चिपसेट दिया गया है जबकि Pro वैरिएंट में Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है.
ये फोन्स Android-12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करते हैं. Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro में 6.7-inch की स्क्रीन 2712×1220 पिक्सल की रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है और यह फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.
दोनों ही फोन्स में आपके लिए 5000mAh की बैटरी 120W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 19 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है. Xiaomi 12T Pro के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200-Megapixels का है.
इसके साथ 8-Megapixels का अल्ट्रा-वाइड और एक 2-Megapixels का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. जबकि 12T का प्राइमरी कैमरा 108-Megapixels का है. दोनों के फ्रंट में 20-Megapixels का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
This website uses cookies.