iPhone

भारत में इतना महंगा क्यों है Apple iPhone? एप्पल की मजबूरी है या कुछ और है कारण

Apple iPhone

Apple iPhone: आखिर भारत में आई फोन का दाम इतना महंगा क्यों है, जबकि अब यह फोन भारत में ही असेंबल किया जा रहा है लेकिन इसकी कीमत कम नहीं हो रही है। पहले जब भारत में यह फोन असेंबल नहीं होता था तो इसके महंगे होने की वजह समझ में आती थी। लेकिन जब से यह फोन भारत में असेंबल होने लगा लोगों को उम्मीद थी कि अब हमें आईफोन सस्ते में उपलब्ध होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आज भी हमें एप्पल का फोन महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है।

हाल ही में एप्पल के द्वारा लांच किया गया आईफोन 14 की कीमत अमेरिका के और भारतीय बाजार में ₹16000 का अंतर है। यानी यह आईफोन अमेरिका से ₹16000 महंगा भारत में मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है

7 सितंबर को एप्पल ने आईफोन 14 की सीरीज लॉन्च की है । इस समय आई फोन 14 सीरीज के 4 नए फोन लांच किए गए हैं। जो अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आ रहे हैं। अगर इस फोन की कीमत कि हम बात करें तो भारत में इसकी कीमत अमेरिका के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Apple iPhone

अमेरिका के मार्केट में नए आईफोन की कीमत बहुत ज्यादा कंपीटेटिव है पर भारत में ऐसा नहीं है। नए आईफोन ही नहीं बल्कि और भी डिवाइस में बढ़े हुए दाम में बेचे जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आईफोन SE 2022 जो भारत में अभी तक ₹43900 में मिलती थी अब हमें ₹49900 में मिल रही है।

अमेरिका में यही डिवाइस ₹32000 की कीमत में उपलब्ध है यानी भारत में यह ₹10000 के बढ़े हुए दाम में लोगों को खरीदनी पड़ रही है।

एप्पल का फोन कितना महंगा है भारत में

Apple iPhone

सिर्फ 6 बित्ते का मकान में कैसे रहते हैं इसमें 3 परिवार

Realme GT Neo 3T की पहली सेल, मिलेगा 10 हजार तक का डिस्काउंट, Flipkart पर है ऑफर

हाल में लॉन्च हुए आई फोन14 की अमेरिकी बाजार में कीमत लगभग 63,700 रुपये से स्टार्ट है,वहीं भारत में यह फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर  बिक रहा है। अगर हम प्राइस के कीमत के अंतरों पर ध्यान दें तो दोनों मार्केट में यह अंतर लगभग ₹16200 का है यानी भारत में या फोन ₹16200 के बढ़े हुए दाम में बिक रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर यह अंतर क्यों है जबकि इस समय आईफोन भारत में ही असेंबल हो रहा है।

भारत में Apple iPhone के महंगे होने की वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि भारत में आईफोन की असेंबली कीमत में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि असेंबल करने वाली कंपनी (OEMs) को आईफोन के कंपोनेंट्स पर अभी भी बहुत ज्यादा आयात कर भरना पड़ रहा है।

आईफोन में प्रयोग होने वाले PCBA  (Printed Circuit Board Assembly ) पर लगभग 20% तक आयात कर देना पड़ता है। इसी तरह से आई फोन के चार्जर पर भी यह कर 20% तक ही लगता है। और इसके अलावा स्मार्टफोन के आयात करने में 18% तक जीएसटी देनी पड़ती है। हम आपको बता दें कि समय भारत में आईफोन 12 और 13 असेंबल किए जाते हैं।

Apple iPhone

क्या भविष्य में Apple iPhone सस्ता हो सकता है भारत में

दूसरी तरफ आईफोन के भारत में बढ़ते हुए कीमत की एक वजह डॉलर और रुपए के बीच बढ़ता गैप  भी है। इस डॉलर और रुपए का अंतर के वजह से भारत में  यह प्रोडक्ट जापान और दुबई के मुकाबले में ज्यादा महंगे होते हैं।

वैसे देखा जाए तो भारत एप्पल के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है। लेकिन जब तक जहां एप्पल के कंपोनेंट्स और पीसीबीए की मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी तब तक हमें इस फोन को अन्य देशों की तुलना में बढ़े हुए दामों में खरीदने पड़ेंगे।

Recent Posts