iPhone

Apple ने दे दिया झटका! iPhone से लेकर के iPad तक हुए महंगे, जानें कितनी बढ़ी कीमत

क्या है पूरा मामला?

Apple Price Hike: Apple ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में काफी इजाफा कर दिया है. अब यूजर्स को iPhone SE से लेकर के iPad तक के लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत पिछले ही कुछ दिनों में बढ़ाई है. हालांकि, लेटेस्ट iPhone सीरीज की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं डिटेल्स.

Apple ने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में किया इजाफा

Apple Price Hike

Apple ने हाल में ही नए iPad के मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इसमें 10.9-inch तक की स्क्रीन वाला iPad और iPad Pro मॉडल भी शामिल हैं. साथ ही कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में भी कुछ इजाफा किया है. इस लिस्ट में iPad से लेकर के iPhone तक शामिल हैं. इस ब्रांड ने अपने कई एक्सेसरीज की भी कीमत बढ़ा दी है.

लगभग सभी Apple वॉच बैंड के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ऐसा ही कुछ एयर टैग के साथ भी हुआ है. यहां तक की iPhone SE की भी कीमत में भी कुछ इजाफा हुआ है. तो फिर आइए जानते हैं Apple के इन प्रोडक्ट्स की नई कीमत.

iPad के लिए अब आपको खर्च करने होंगे इतने रुपये

Apple Price Hike

35 हज़ार रुपये में पहले iPhone 13 बेचा, फिर Flipkart वालों ने कर दिया कांड

Navratn Lal Yadav का घर देखिए जो Mulayam Singh Yadav के लिए घर से भाग गया था

iPad Mini के लिए अब 3,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. iPad Mini सबसे छोटा iPad है, जिसको आप खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस डिवाइस को करीब 46,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, इसकी कीमत अब 3,000 रुपये बढ़कर लगभग 49,900 रुपये हो गई है.

वहीं Apple iPad Air के लिए आपको अब 5,000 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेंगे. Apple ने M1 चिपसेट के साथ iPad Air इस साल लॉन्च किया है. यह डिवाइस करीब 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसे खरीदने के लिए अब आपको लगभग 59,900 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी ने अपने एंट्री लेवल डिवाइसेस की भी कीमतों में भी काफी इजाफा किया है.

सस्ता 5G iPhone भी हो गया है अब महंगा

Apple Price Hike

कंज्यू्मर्स को iPad 9th जेनरेशन के लिए 3,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. यह डिवाइस अब आपको 33,900 रुपये में आएगा. iPhone SE 2022 की कीमत भी काफी बढ़ चुकी है. कंपनी ने इस डिवाइस का दाम 6,000 रुपये बढ़ाकर के करीब 49,900 रुपये कर दिया है और यह कीमत इस फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं इस स्मार्टफोन का 128GB तक का स्टोरेज वेरिएंट 54,900 रुपये में आ रहा है, जबकि 256GB तक के स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे. Apple AirTag के लिए अब यूजर्स को 300 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. अब इस AirTag की कीमत 3,490 रुपये हो गई है. वहीं Apple Watch के लिए यूजर्स को अब और 600 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

Recent Posts