Xiaomi TV Q2 सीरीज की अब ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। नई सीरीज के टीवी 50, 55 और 65 इंच तक की साइज में आते हैं। इनमें बेहद ही दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 30W के दो स्पीकर भी दिए गए हैं।
Xiaomi ने मंगलवार को हुए ‘Make moments mega’ के इवेंट में Xiaomi 12T की सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में अपने नए स्मार्ट टीवी की नई रेंज- Xiaomi TV Q2 सीरीज से भी पर्दा उठा दिया है। नई सीरीज में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के TV आते हैं। इन सभी TV में कंपनी 4K डिस्प्ले तक ऑफर कर रही है। नए TV अभी यूरोप के कुछ देशों में सेल के लिए अवेलेबल हैं। इनकी शुरुआती कीमत यूरोप में 699.99 यूरो यानी करीब 56,900 रुपये है।
नए TV में कंपनी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। OLED डिस्प्ले वाले इन TV की पिक्चर क्वॉलिटी को और शानदार बनाने के MEMC इंजन के साथ ही डॉल्बी विजन भी दिया गया है। कंपनी के ये नए TV 60Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। सभी TV 2GB रैम और 16GB के इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हैं।
गजब के बिजनेसमैन है, जाओ एक मैप लेने बेच देगे चार
दिलों पर राज करने आ गया Nokia का Waterproof 5G फोन, देख कर आप भी कहेंगे- क्या फोन है
शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए इनमें क्वॉड-कोर A55 का प्रोसेसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए TV में दो स्पीकर दिए गए हैं, जो कि 30W तक की साउंड आउटपुट देते हैं। TV के ऑडियो को थिएटर जैसा बनाने के लिए इनमें डीटीएस-एचडी, डॉल्बी ऑडियो के साथ ही इसमें डीटीएस वर्चुअल: एक्स ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें दो HDMI, 2 यूएसबी पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0, एक AV इनपुट, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-A पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड WiFi और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
This website uses cookies.