Samsung

Samsung Warranty: Samsung ने किया बड़ा ऐलान, अब इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 20 साल तक की वारंटी, अब खराब होने की नो-टेंशन

Samsung Warranty: सैमसंग अपने कई प्रोडक्ट्स पर कई ऐसी सुविधाएं देता है, जो कि इंडस्ट्री में दूसरे कई ब्रांड्स नहीं देते हैं. बात चाहे फिर स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट की हो या फिर किसी डिवाइस पर मिल रहे वारंटी की. यह कंपनी कुछ कदम इंडस्ट्री में सबसे पहले उठाती है. हाल में सैमसंग ने कुछ प्रोडक्ट्स पर 20 साल तक की वारंटी का भी ऐलान किया है. चलिए आपको बताते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung कर दिया बड़ा ऐलान, 20 साल तक की मिलेगी वारंटी

Samsung Warranty

सैमसंग के प्रोर्टफोलियो में स्मार्टफोन से लेकर के टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक कई तरह के डिवाइसेस शामिल हैं. ब्रांड अपनी स्थिति को और भी मजबूत बनाए रखने के लिए कई बड़े फैसले लेता रहता है. सैमसंग कई ऐसे कदम भी उठाता है, जो कि इंडस्ट्री में कई अन्य ब्रांड नहीं ऑफर करता है.

यहां बात चाहे स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड अपडेट्स की हो या फिर दूसरे किसी प्रोडक्ट्स पर वारंटी की, सैमसंग पहले भी कई बड़े ऐलान कर चुका है. यह कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर किसी भी दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले कही ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट्स देती है.

Samsung Warranty

अब सैमसंग ने ऐसा ही कुछ वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर के लिए भी ऐलान किया है. इन मशीनों को सिर्फ 4 या 5 साल तक नहीं बल्कि कई साल तक की वारंटी मिलेगी.

अब नो टेंशन 20 साल तक

इस समय सैमसंग भारत में मौजूद सबसे बड़े कंज्यूमर्स ब्रांड्स में से एक है. कंपनी वॉशिंग मशीन के डिजिटल इन्वर्टर मोटर और रेफ्रिजरेटर के डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल तक की वारंटी दे रहा है. यानी इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के बाद आपको पूरे 20 साल तक इनके खराब होने की कोई चिंता नहीं करनी होगी. कंपनी ने इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से दी है.

Samsung Warranty

बड़ा अपडेट Samsung लाने वाला है, फोल्डिंग फोन के अंदर ही रख सकेंगे पेन, दो डिवाइस का मिलेगा मजा

भारत के इस कोने में रुपया नहीं चलता, चलती है इस देश की मुद्रा ?

कंपनी का क्या है कहना?

ब्रांड का कहना है कि इस फैसले से कंज्यूमर्स की काफी बड़ी चिंता दूर होगी. उन्हें प्रोडक्ट की ड्यूरेबिलिटी और रिलायबिलिटी के बारे में अब ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ इससे ई-वेस्ट भी कम होगा.

वैसे भी सैमसंग के प्रोडक्ट्स में मिलने वाली डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के कई तरह के लाभ है. यह बिजली के खर्च को कम करती है और प्रोडक्ट्स की लाइफ को भी बढ़ाती है. सैमसंग की वॉशिंग मशीन में उपयोग होने वाला डिजिटल इन्वर्टर मोटर दमदार मैग्नेट्स के साथ आता है.

Samsung Warranty

इससे फ्रिक्शन काफी कम होता है. जिससे ना सिर्फ आपको शांत और स्मूद वॉशिंग एक्सपीरियंस मिलेगा, बल्कि आपका बजट भी ज्यादा खराब नहीं होगा. वहीं डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर कई स्पीड्स पर काम करता है. जबकि कई स्टैंडर्ड सिंगल स्पीड कंप्रेसर या तो ऑफ रहते हैं या फिर फुल स्पीड पर ही काम करते हैं.

Recent Posts