Realme Care Plus Service भारत में शुरू हो चुकी है. इस सर्विस से Realme के कस्टमर्स को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. Realme Care+ का फायदा नए और पुराने दोनों ही कस्टमर्स ले सकते हैं. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके बाद ही वो इसका उपयोग कर सकेंगे.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने Realme Care+ सर्विस की घोषणा कर दी है. इससे कंपनी कस्टमर्स को और अधिक सुविधा देने की कोशिश करेगी. आपको बता देते है कि यह आफ्टर सेल सर्विस है. Realme Care+ सर्विस का लाभ नए और पुराने दोनों ही कस्टमर्स उठा सकते हैं.
ठेले पर पेटीज बेचते हैं, कट गया 2 लाख का चालान
नोकिया लाया जबरदस्त वाटर प्रूफ 5G स्मार्टफोन, पानी में भी नहीं होगा खराबा! जानें…
Realme Care+ के द्वारा यूजर्स मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें 1 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी. इस सर्विस से कस्टमर्स को प्रोटेक्शन और एक्सिडेंटल और लिक्विड प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि Realme Care+ से सभी यूजर्स को कस्टमर केयर सर्विस से अधिक सुविधा मिलेगी. इसके लिए यूजर को इसका सब्सक्रिप्शन लेना आवश्यक होगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि इसका सब्सक्रिप्शन Realme की वेबसाइट से लिया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Care+ के सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 489 रुपये से शुरू होती है. Realme Care+ को आप सोशल मीडिया साइट्स, वॉयस कॉल, WhatsApp के अलावा भी आप वेब चैट से भी एक्सेस कर सकते हैं.
Realme Care+ सर्विस को सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक एक्सेस दिया जा सकता है. इस सर्विस को हिंदी, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी और पंजाबी जैसी भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है.
कंपनी का यह दावा है कि Realme केयर प्लस सर्विस के ग्राहकों को और बेहतर कस्टमर सर्विस मिलेगी. इससे उनके मोबाइल से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का समाधान बहुत जल्दी मिलेगा. इसके साथ ही इस पैकेज को खरीदने वाले सभी यूजर्स को एक्सटेंडेड वारंटी और डैमेज प्रोटेक्शन का बेनिफिट भी दिया जाएगा. और इसको लेकर यूजर WhatsApp पर ही अपडेट भी ले सकते हैं.
This website uses cookies.