Nokia X30 5G Smartphone: Nokia ने दमदार बैटरी और बेहद धांसू कैमरे वाला 5G Smartphone को लॉन्च किया है, जो कि पानी में भी खराब नहीं होगा. तो चलिए जानते हैं Nokia X30 5G की कीमत और सभी फीचर्स…
Nokia X30 5G Price In India: Nokia के स्मार्टफोन्स को अक्सर ही दमदार बैटरी और अपने स्टाइलिश डिजाइन के लिए जाना जाता है. अब Nokia ने एक बेहद धमाकेदार फीचर्स से लैस फोन लॉन्च किया है. Nokia X30 5G अब यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में ऑर्डर पर अवेलेबल है. यह स्मार्टफोन ब्लू और आइस व्हाइट कलर के साथ-साथ यह दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है. यह IFA 2022 में पेश किए जाने के बाद बहुत जल्द एक महीने बाद आ रहा है. चलिए जानते हैं Nokia X30 5G की कीमत और सारे फीचर्स…
Nokia X30 5G एक Snapdragon 695 के प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 3 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे भी हैं. X30 5G की 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन में 90Hz तक का रिफ्रेश रेट है और इसका वजन मात्र लगभग 185g है. स्मार्टफोन में आपके लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जिसे USB 3.0 के द्वारा 33W तक की फास्ट स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है.
स्कूल की फीस भरने के लिए घोड़े की सवारी कराता है यह बच्चा, इसकी बाते सुन आप हस्ते रहेंगे
Best 5G Smartphones: खरीदना चाहते हैं सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन? ये तीन चीजें चेक करना कभी ना भूलें
Nokia X 30 5G के डिस्प्ले में 1080p का रिज़ॉल्यूशन है और यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के सपोर्ट के साथ मिलेगा. पानी के अंदर गिराने पर भी पानी से फोन को बचाने के लिए यह स्मार्टफोन IP67-प्रमाणित है.
X30 5G के कैमरा सेटअप में 50Megapixels का प्राइमरी कैमरा, 13Megapixels का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मॉड्यूल और 16Megapixels का फ्रंट कैमरा भी शामिल है. यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आएगा और उम्मीद जताई गई है कि इसको आने वाले टाइम में 3 एंड्रॉइड अपग्रेड भी प्राप्त होंगे. X30 5G का RAM/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में 6GB/128GB और 8GB/256GB का विकल्प मौजूद हैं. पैकेज में यूरोजोन और यूके से ऑर्डर के लिए एक क्लियर केस को भी शामिल किया गया है.
HMD Global, यूरोप में X30 5G को क्रमशः €519 यानी 41,405 रुपये और €549 यानी 43,764 रुपये में 6GB/128GB एवम 8GB/256GB वेरिएंट के लिए पेश कर रहा है. UK में मॉडलों की संबंधित कीमतें क्रमशः £399 यानी 36,605 रुपये और £439 यानी 40,266 रुपये हैं.
यह खबर आपने पढ़ी है हमारी टेक्निकल वेबसाइट Bens Technical पर
This website uses cookies.