Infinix Mobile

200MP के कैमरा के साथ आया Infinix का ये दमदार फोन

Infinix Zero Ultra

Infinix Zero Ultra: कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 200 Megapixels के प्राइमरी कैमरा से लैस भी है। इसके अलावा फोन में 180W तक की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, जो कि इस फोन की बैटरी को सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। यह फोन 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5GB की वर्चुअल RAM भी दी गई है, जो इसकी टोटल RAM को 13GB तक का कर देता है। इस फोन की कीमत 520 डॉलर यानी करीब 42,400 रुपये है।

Infinix Zero Ultra के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero Ultra

Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 200 Megapixels के प्राइमरी और 32 Megapixels का फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 180 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

फोन की डिस्प्ले और RAM

Infinix Zero Ultra

यह फोन कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8inch का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 900 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इनफीनिक्स का यह फोन 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है। इसमें कंपनी 5GB तक का वर्चुअल RAM भी दे रही है।

ऐसी माँ जो खाना खिलाने के लिए मांग रही थी 1500 रूपए, बड़ी प्रेरणा दायक है इनकी कहानी

Amazon की सेल से सिर्फ रुपये 2890 में खरीदें 108MP कैमरे और 6000mAh बैटरी वाला Motorola G60

फोन का प्रोसेसर और कैमरा

Infinix Zero Ultra

प्रोसेसर के लिए इस फोन में Mediatek helio 920 का चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 3 रियर कैमरे लगे हैं। इनमें 200 Megapixels के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 Megapixels का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 Megapixels का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 Megapixels का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी और चार्जिंग

Infinix Zero Ultra

इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की काफी अच्छी बैटरी दी गई है। यह बैटरी 180W तक की थंडर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को सिर्फ 12 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। OS की अगर बात करें तो यह फोन Android 12 पर बेस्ड है जो कि XOS 12 पर काम करता है।

Recent Posts