Categories: JIO 5G

JIO 5G के लिए होना चाहिए ये Recharge, वर्ना नहीं मिलेगी सर्विस, आइए जानते हैं डिटेल्स

JIO 5G

JIO 5G वेलकम ऑफर

JIO 5G: जियो ने अपनी 5G SERVICE लॉन्च कर दी है. साथ ही कंपनी ने वेलकम OFFER भी अनाउंस किया है। इस ऑफर के अनुसार कंज्यूमर्स को असीमित 5G डेटा मिलेगा। जब तक उनके शहर में SERVICE पूरी तरह से लाइव नहीं होती, उन्हें UNLIMITED 5G डेटा मिलता रहेगा।ये सब इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका बेस रिचार्ज PLANE कौन-सा है।

JIO 5G के लिए आपके PHONE में कम से कम होना चाहिए ये रिचार्ज

जियो और एयरटेल दोनों ही अपनी 5G सेवा का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, पैन इंडिया LEVEL पर 5G सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको अलगे वर्ष तक इंतजार करना होगा। जियो ने शुरुआत में 4 शहरों में अपनी सेवा LIVE की है। इस लिस्ट में DELHI, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी का नाम शामिल है।

इन शहरों में उपभोक्ता को Jio 5G का अनुभव मिल रहा है। कंपनी अपनी 5G सेवा लेने के लिए वेलकम Offer भी दे रही है। इस ऑफर में USERS को अनलिमिटेड डेटा 1GBps की SPEED से मिल रहा है। जियो चुनिंदा यूजर्स को 5G सेवा अनुभव करने के लिए इनवाइट कर रहा है।

Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं

Oppo F21s Pro Series: सेगमेंट का पहला फोन 30x जूम वाला लॉन्च, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

इनवाइट को ऐसे चेक कर सकते हैं

क्या आपको अब तक जिओ 5G का इनवाइट मिला है? ये ऑफर आपको माय जिओ ऐप पर मिलेगा। इसके लिए आपको माय जियो ऐप पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक करना होगा कि आपको इनवाइट आया है की नही। आपको HOME PAGE पर ही इसका इनवाइट दिख जाएगा

कम से कम इतने का होना चाहिए ये रिचार्ज

जिओ 5G सर्विस का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने कम से कम 239 के पैक का रिचार्ज किया होगा। यानी वेलकम ऑफर का फायदा सिर्फ वे  कंज्यूमर्स उठा सकते हैं,जिन्होंने 239 रुपये या इससे ऊपर का रिचार्ज कराया है।

JIO 5G

Company के अनुसार पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही उपभोक्ता को जिओ 5G का फायदा मिलेगा, अगर उन्होंने 239 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज किया होगा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपके मोबाइल में इससे कम का रिचार्ज है, तो आप जियो 5G ke ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे।

इन बैंड्स पर मिल रही सेवा

Jio ने दशहरे के मौके पर अपनी 5G सेवा को 4 शहरों में लॉन्च किया है। इसके अनुसार कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा। वैसे, इन चार शहरों में भी अभी तक पूरी तरह से 5G सेवा LIVE नहीं हुई है। बल्कि NETWORK को फेज मैनर में रोलआउट किया जा रहा है।JIO यूजर्स को n28, n78 और n258 बैंड्स पर 5G सेवा मिल रही है।

Recent Posts